कविता में कई बार अभी भी का प्रयोग करके बातें रखी गई है। अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर, बिना रुके चलने वाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं?

अभी भी के प्रयोग से बनाए गए तीन वाक्य:
(
क) दो दिन पहले ही घर की सफाई की थी पर अभी भी यहां धूल जमी हुई है।
(
ख) पिछले सप्ताह ही कार की मरम्मत कराई थी पर अभी भी इसका इंजन ठीक से काम नहीं कर रहा।
(
ग) मेरे पैर में काफी चोट है पर अभी भी मुझ में चलने की क्षमता है।
हाँ, इन वाक्यों में लगातार, निरंतर, बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है।

4